रिश्ते अंकुरित होते हैं प्रेम से ! जिंदा रहते हैं संवाद से ! महसूस होते हैं संवेदनाओं से ! जिये जाते हैं दिल से ! मुरझा जाते हैं गलत फहमियों से ! बिखर जाते हैं अंहकार से! और मर जाते हैं शीत-युद्ध से !!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
प्यार माँगे है त्याग,प्यार हृदय का राग प्यार ममता का रूप,प्यार है छांव धूप प्यार है एक भक्ति,प्यार न है आसक्ति प्यार जीवन की आशा,प्यार निश्छल परिभाषा प्यार कीर्तन भजन,प्यार हर छन मगन प्यार वात्सल्यता,प्यार निश्छलता प्यार है संगीत,प्यार कीर्ति का गीत
Comments
Post a Comment